जुलाई 16, 2025 5:43 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किए हैं

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के पूर्णिया में एक परिवार के पांच सदस्‍यों को जादू-टोना करने के संदेह में जिंदा जलाकर मार दिए जाने के मामले में राज्‍य के मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किए हैं। इस घटना के बारे में मीडिया की खबरों का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने दो सप्‍ताह के भीतर विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी हैं। आयोग ने कहा है कि यदि खबरें सही है तो यह मानव अधिकारों के उल्‍लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने राज्‍य सरकार को निर्देश दिया है कि 16 साल के उस बच्‍चे को उचित मार्गदर्शन और  सुरक्षा दी जाए जो पीडित परिवार का एकमात्र जीवित सदस्‍य और घटना का प्रत्‍यक्षदर्शी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला