राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ओडिशा में गंजम जिले के गोपालपुर समुद्र तट पर कॉलेज छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्टों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोग ने दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठा रही है। पुलिस ने मामले में सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है।