नवम्बर 16, 2024 8:32 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झांसी के महारानी लक्ष्‍मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की दुर्घटना में दस नवजात बच्‍चों की मृत्‍यु का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मीडिया रिपोर्ट पर स्‍वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। आयोग ने राज्‍य के मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करते हुए उनसे एक सप्‍ताह के भीतर विस्‍तृत जानकारी मांगी है। आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट में इस घटना के जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी दी जाए। नोटिस में यह भी कहा गया है कि घायल लोगों के इलाज के सिलसिले में क्‍या किया गया उसकी जानकारी दी जाने के अतिरिक्‍त प्रभावित परिवारों को दिए गए मुआवजे का भी उल्‍लेख होना चाहिए। इसके अतिरिक्‍त रिपोर्ट में भविष्‍य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए क्‍या कदम उठाए गए हैं उनका भी उल्‍लेख किया जाए।