मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 3, 2024 5:33 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्‍ली के प्रमुख सचिव और पुलिस अधीक्षक को रैन बसेरो – आशा किरण में 12 लोगों की मौत के संदर्भ में नोटिस जारी किया

 

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग – एनएचआरसी ने दिल्‍ली के प्रमुख सचिव और पुलिस अधीक्षक को पिछले एक महीने के भीतर दिल्‍ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे रैन बसेरो – आशा किरण में 12 लोगों की मौत होने के संदर्भ में नोटिस जारी किया है। आयोग ने चार सप्‍ताह के भीतर विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने पाया कि मीडिया रिर्पोटो में रैन बसेरो में रहने वाले लोगों की भीडभाड का मुद्दा उठा जा रहा है जो मानवाधिकारो का उल्‍लंघन है। आयोग ने कहा कि कम समय में बडी संख्‍या में लोगों की मृत्‍यु होना इस संदर्भ में अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। आयोग ने कहा कि रैन बसेरो में पांच सौ लोगो के रहने की व्‍यवस्‍था है, लेकिन फिलहाल उनमें एक हजार से ज्‍यादा लोग रह रहे हैं।