मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2023 8:50 अपराह्न | एनएचआरसी

printer

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रतापगढ़ जिले के गर्भवती महिला मामले की घटना पर संज्ञान लेते हुए राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया

 
राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रतापगढ़ जिले में एक गर्भवती महिला को उसके परिवार के सदस्यों द्वारा पीटने और निर्वस्त्र घुमाने की कथित घटना पर स्‍वत: संज्ञान लेते हुए राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस मामले पर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद की जा रही जांच की स्थिति के बारे में भी ब्योरा मांगा गया है। आयोग ने पीड़िता के स्वास्थ्य और प्रशासन द्वारा दिए गए मुआवजे के बारे में भी जानकारी मांगी है।