नवम्बर 6, 2025 5:22 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों पर सिफारिशें सरकार को सौंपीं

 

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों पर देश भर में परामर्श सत्र आयोजित कर अपनी सिफारिशें सरकार को भेज दी हैं। आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष बातचीत में आयोग की अध्‍यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि इन परामर्श सत्रों में आयोग को महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों और अन्‍य अपराधों पर रोक लगाने के संबंध में सुझाव प्राप्‍त हुए।

   

               आयोग की अध्‍यक्ष ने महिलाओं से ऐसी कोई भी घटना होने पर बिना किसी हिचकिचाहट के शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया।