मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में निर्वस्त्र करने और वीडियो रिकॉर्डिंग की घटना पर व्यापक रिपोर्ट मांगी

राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक महिला के साथ कथित छेड़छाड़, निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने की दुखद घटना की निंदा की है। महिला आयोग प्रमुख रेखा शर्मा ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने तथा भारतीय दंड संहिता प्रावधान के तहत आवश्‍यक कार्रवाई करने को कहा है। आयोग ने पांच दिनों के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्‍थान सरकार पर निशाना साधते हुए इस घटना को शर्मनाक बताया। उन्‍होंने कहा कि राजस्थान में शासन व्‍यवस्‍था पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। श्री नड्डा ने आरोप लगाया कि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्री दलीय फूट को संभालने में व्‍यस्‍त हैं और बाकी समय में वह एक परिवार को खुश करने में व्यतीत करते हैं। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है। वहां हर दिन महिलाओं के विरूद्ध उत्‍पीडन की कोई न कोई घटना सामने आ रही है। श्री नड्डा ने कहा कि राजस्थान के लोग वहां की सरकार को इसका जवाब अवश्‍यक देंगे।