मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 1:10 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने लिया राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले में संज्ञान, आयोग की अध्यक्ष ने कहा- यह गंभीर चिंता का विषय

राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सहायक पर आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सदस्‍य स्‍वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कड़ी निंदा व्यक्त की। श्रीमती शर्मा ने कहा कि यह घटना एक ऐसी महिला के साथ हुई जो दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष है और महिलाओं के अधिकारों के लिए मुखर रहने वाली है। यह गंभीर चिंता का विषय है। 

उन्‍होंने सुश्री मालीवाल को आगे आकर शिकायत दर्ज कराने के लिए, उनकी हिम्मत की सराहना की। श्रीमती शर्मा ने कहा कि आरोपी को नोटिस जारी कर दिया गया है और उसे आयोग के समक्ष कल पेश होने को कहा गया है। इस संबंध में आयोग मुख्यमंत्री आवास पर जांच के लिए जा सकता है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सहायक विभव कुमार पर स्‍वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इस संबंध में सुश्री मालीवाल ने कल दिल्‍ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी।