मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 9:53 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय महिला आयोग देश के हर जिले में विवाह पूर्व परामर्श केंद्र खोलेगा

राष्‍ट्रीय महिला आयोग-एन.सी.डब्‍ल्‍यू. ने आज कहा कि यह एक नई पहल के रूप में देश के हर जिले में विवाहपूर्व परामर्श केंद्र स्‍थापित करेगा।

पटना में मीडिया से बातचीत में महिला आयोग की अध्‍यक्ष विजया राहटकर ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर आयोग ने इस नई पहल की शुरूआत की है।

उन्‍होंने कहा कि 11 राज्‍यों में अब तक इस तरह के 23 केंद्र खोले जा चुके है। अध्‍यक्ष ने कहा कि ये परामर्श केंद्र सरकारी स्‍थानों पर खोले जाएंगे। इन केंद्रों का संचालन जिला या नगर पालिका निकायों की निगरानी में किया जाएगा।

श्रीमती राहटकर ने कहा कि ये विवाहपूर्व परामर्श केंद्र विवाह करने वाले जोड़ों की मदद करेंगे। ये परामर्श केंद्र विवाह के सामाजिक मनोविज्ञान और व्यवहारिक पहलू को लेकर सहायता प्रदान करेंगे। उन्‍होंने कहा कि संयुक्‍त परिवार के न्‍यूक्लिर परिवार में विखंडित होने के कारण वैवाहिक विवाद, तलाक के मामले, असफल विवाह चिंता के मुद्दे हैं।

आज से श्रीमती राहटकर बिहार की तीन दिन की यात्रा पर है। उन्‍होंने यौन उत्पीड़न, लिंग आधारित अपराध और महिलाओं के शोषण की रोकथाम  संबंधी विभिन्‍न उपायों को लेकर पुलिस और 47 विभागों के अन्‍य सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। कल महिला आयोग वैशाली जिले में जन सुनवाई आयोजित करेगा। 28 मार्च को आयोग की टीम समीक्षा करने के लिए छपरा का दौरान करेगी और महिलाओं से संबंधी जन सुनवाई भी करेगी।