हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां में राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में हरमनप्रीत कौर ने कल महिलाओं के 76 किलोग्राम सीनियर वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। हरमनप्रीत ने क्लीन एंड जर्क में 127 किलोग्राम और कुल 223 किलोग्राम वजन उठाया। जूनियर वर्ग में हीना ने क्लीन एंड जर्क में 123 किलोग्राम और कुल 211 किलोग्राम वजन उठाकर 76 किलोग्राम वर्ग में नया रिकॉर्ड बनाया।
जी. रविशंकर ने भी 311 किलोग्राम वजन उठाकर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने जूनियर वर्ग में रामकरण प्रजापति के 304 किलोग्राम के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।