नई दिल्ली के वसंत कुंज में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित समर कैंप में आज बच्चों को म्यूरल आर्ट के बारे में बताया गया। इस आर्ट के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि वह भविष्य में यदि लेखक बनना चाहते हैं तो किस-किस तरह के लेखन में हाथ आजमा सकते हैं।
इसके अलावा, राष्ट्रीय बाल साहित्य केंद्र की टीम ने बच्चों को फिक्शन और नॉन फिक्शन साहित्य के बारे में जानकारी दी। इस गतिविधि में बच्चों के लिए किताबों की वॉल तैयार की गईं, जिसमें फिक्शन, नॉन फिक्शन और भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाली विभिन्न पुस्तकों के बारे में बताया गया। वहीं, विश्व दुग्ध दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता बच्चों को एनबीटी, इंडिया की ओर से पुस्तकें उपहार स्वरूप दी जा रही हैं।