अप्रैल 13, 2025 5:13 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय ने नई दिल्ली में फिल्म फोरेंसिक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया

राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय-एनएफएसयू ने आज नई दिल्ली में फिल्म फोरेंसिक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य फोरेंसिक विशेषज्ञों, फिल्म निर्माताओं और छात्रों के बीच संवाद तथा सहयोग के लिए एक मंच तैयार करना है।

इस अवसर पर लोकसभा सदस्‍य और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि फिल्में, विज्ञान और आम जनता के बीच एक कड़ी के रूप में काम कर सकती हैं। उन्‍होंने फिल्म के माध्यम से अपराध-सुलझाने के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संगोष्ठी के आयोजन के लिए एनएफएसयू की सराहना की।