मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2023 2:36 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पौड़ी जिला मुख्यालय में स्वस्थ बालिका, बाल एवं भावी मॉंजि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने पौड़ी जिला मुख्यालय में स्वस्थ बालिका, बाल एवं भावी मॉंजि प्रतियोगिता का आयोजन किया। धात्री और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की इस अनूठी प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने किया। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में संतुलित और पौष्टिक आहार के बारे मे बेहतरीन जानकारियां दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की प्रेरणा से चलाया जा रहा है, इसका उद्देश्य कुपोषण से मुक्ति है। वहीं, प्रतियोगिता में विजताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया।