सितम्बर 9, 2024 8:30 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय पोषण माह: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के चार हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से पौष्टिक आहार की जानकारी दी गई

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के चार हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पालकों को व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से पौष्टिक आहार की जानकारी दी गई। पालकों को भोजन में हरी साग-सब्जियॉ, पौष्टिक आहार के रूप में शामिल करने के लिए भी कहा गया। साथ ही बच्चों को विभिन्न गतिधिविधयों में शामिल कर उनका बौद्धिक विकास किया जा रहा है।