राष्ट्रीय पोषण माह के 7वें चरण के अंतर्गत देशभर में लगभग 1 करोड़ 37 लाख कार्यक्रम आयोजित किए गये। 01 सितंबर से शुरू हुआ राष्ट्रीय पोषण माह 30 सितंबर तक चलेगा। यह अभियान देश में बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी के साथ- साथ एनीमिया, पूरक आहार और पोषण भी पढाई भी सहित कई विषयों पर केंद्रित है।
इसी क्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से आज पौड़ी जिले के अमोठा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय पोषण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने प्रतिभाग किया और पोषण की जुड़ी जानकारी ली।