सितम्बर 7, 2024 8:36 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय पोषण माह के सातवें चरण के अंतर्गत अब तक 1 करोड़ 37 लाख कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके

राष्ट्रीय पोषण माह के सातवें चरण के अंतर्गत अब तक 1 करोड़ 37 लाख कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। एक सितंबर से शुरू हुआ पोषण माह इस महीने की तीस तारीख तक चलेगा। यह अभियान देशभर में बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी के साथ-साथ एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार और पोषण भी पढ़ाई भी सहित प्रमुख विषयों पर केंद्रित है।

 

अभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल पर भी जोर दिया जा रहा है, जिसके तहत करीब चौदह लाख आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधारोपण किए जाएंगे।