राष्ट्रीय पोषण माह के तहत इन दिनों छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में अब तक 95 लाख 36 हजार से अधिक गतिविधियों का आयोजन किया जा चुका है। इस दौरान जशपुर जिले में सबसे ज्यादा लगभग 6 लाख 70 हजार गतिविधियां आयोजित की जा चुकी है। गौरतलब है कि जनसमुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार के रूप में ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ का आयोजन किया जा रहा है।
Site Admin | सितम्बर 28, 2024 7:10 अपराह्न
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं
