राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 1 से 30 सितंबर तक आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ को देशभर में तीसरा स्थान मिला है। पोषण माह के दौरान प्रदेशभर में एक करोड़ तैंतीस लाख से ज्यादा गतिविधियां आयोजित की गईं।
वहीं, वजन त्यौहार के दौरान तेईस लाख बच्चों का वजन मापा गया। साथ ही पोषण भी-पढ़ाई भी अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में लोगों को पौष्टिक आहार और स्वस्थ्य जीवनशैली की जानकारी दी गई।