राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आयोजित पोषण माह शनिवार को संपन्न हो गया। पोषण माह के समापन अवसर पर भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत सधरियाण के गांव कटोह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत के लिए हमारा खान-पान सही होना चाहिए।
News On AIR | सितम्बर 30, 2023 5:44 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आयोजित पोषण माह शनिवार को हुआ संपन्न
