मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 7:47 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैंपियनशिप: पुरुषों की एस-4 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में राजस्थान के लाखन सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

राजस्थान के लाखन सिंह ने पणजी में राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की एस-4 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस स्‍पर्धा में ओडिशा के कमलकांत और हरियाणा के बलराज ने रजत और कांस्य पदक जीता। एस-5 100 मीटर फ्रीस्टाइल में ओडिशा के नरहरि ने आंध्र प्रदेश के लक्ष्माराव और बिहार के शम्स आलम को हराकर एक विशेष जीत हासिल की।

 

लक्ष्माराव और शम्स आलम ने इस स्‍पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीते। महाराष्ट्र के खिलाड़ी चैतन्य विश्वास ने एस-6 100 मीटर फ्रीस्टाइल में दबदबा बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा, तेजस और श्रीधर के स्वर्ण पदकों के साथ कर्नाटक ने एस-7 और एस-8 श्रेणियों में मजबूत उपस्थिति दर्ज की। S-9 और S-10 श्रेणियों में कर्नाटक के साहिल राजाराम और सेना के कपिल कुमार ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते।