मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 6:10 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-नीट अंडर ग्रेजुएट 2024 देशभर में पूरी तरह से पारदर्शी और शुचितापूर्ण रही है- राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए  

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए ने कहा है कि राष्‍ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-नीट अंडरग्रेजुएट 2024 की प्रक्रिया देशभर में पूरी तरह से पारदर्शी और शुचितापूर्ण रही है और इस परीक्षा का कोई पर्चा लीक नहीं हुआ है। यह परीक्षा पांच मई को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम इस महीने की चार तारीख को घोषित किए गए थे।

 

परीक्षा में परीक्षार्थियों के ज्‍यादा अंक और ज्‍यादा टॉपर से संबंधित मुद्दों पर एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने आज नई दिल्‍ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि यह मुद्दा नीट परीक्षा के चार हजार सात सौ पचास केंद्रों में से उन छह केंद्रों और एक हजार छह सौ परीक्षार्थियों से संबंधित है जिनका समय गलत प्रश्‍नपत्र वितरित करने के कारण नष्‍ट हो गया था। उन्‍होंने कहा कि एक उच्‍चस्‍तरीय समिति का गठन किया है जो इन परीक्षार्थियों को दिए गए ग्रेस अंकों की समीक्षा करेगी। श्री सिंह ने कहा कि यह समिति संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में गठित की गई है और यह एक सप्‍ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। उन्‍होंने कहा कि इसके बाद एन टी ए आगे का फैसला करेगी। उन्‍होंने कहा कि प्रभावित परीक्षार्थियों के परिणाम से प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।

 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला