मई 6, 2024 5:39 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट यूजी-2024 का पेपर लीक होने की खबरों को गलत बताया

 
राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी -एन टी ए  ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- नीट यूजी-2024 का पेपर लीक होने की खबरों को गलत बताया है। एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया में आ रही ये खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। उसने कहा है कि देशभर के 571 शहरों के 750 केंद्रों पर कल यह परीक्षा सफलतापूर्वक संचालित की गई।  
 
एन टी ए ने कहा है कि राजस्‍थान के सवाई माधोपुर परीक्षा केन्द्र पर कुछ छात्र प्रश्‍न पत्र को लेकर बाहर निकल गए थे। इस घटना को लेकर शरारतपूर्ण तरीके से यह खबर चलाई गई कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। सोशल मीडिया में प्रश्‍नपत्र का जो फोटो डाला गया है उसका मुख्‍य परीक्षा के प्रश्‍नपत्र से कोई लेना देना नहीं है।