केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन-एनएसएसओ द्वारा किए गए सर्वे में छत्तीसगढ़ को देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में पांचवां स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा रोजगार सृजन के क्षेत्र में किए गए ठोस प्रयासों का यह सकारात्मक परिणाम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। खासतौर पर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित कर योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 10:03 अपराह्न
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन द्वारा किए गए सर्वे में छत्तीसगढ़ को देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में पांचवां स्थान मिला
