मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 26, 2024 9:38 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर पशुपालन विभाग ने ऊना में उपमण्डल स्तर पर एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर मंगलवार को पशुपालन विभाग के तत्वाधान में ऊना में उपमण्डल स्तर पर एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन विभाग, ऊना के संयुक्त निदेशक (प्रोजैक्ट) डॉ. दिनेश सिंह परमार ने की। गौरतलव है कि राष्ट्रीय दुग्ध दिवस प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज़ कुरियन के जन्मदिन पर उनकी विरासत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

 

शिविर में पशुपालकों सहित लगभग 60 लोगों ने भाग लिया। शिविर में पशुपालकों को डेयरी व पशुपालन विशेषज्ञों डॉ. अमित शर्मा, डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. अंकुश शर्मा, डॉ. राधिका शर्मा, डॉ. शगुन महाजन, डॉ. पंकज राणा और डॉ. विवेक लठ्ठ ने प्रैजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छ दुग्ध उत्पादन एवं डेयरी में सहकारी क्षेत्र की उपयोगिता के बारे में जागरुक किया।
डॉ. दिनेश परमार ने उपस्थित लोगों से डेयरी में सहकारी क्षेत्र से जुड़ने का आहवान किया जबकि अजौली के बीडीसी सदस्य विभाग ने भी अपने विचार रखे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला