राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर आज धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान शुरू किया गया। विभिन्न प्रखंडों में प्रभारी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने डेंगू को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को बताया गया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए अपने घरों के कूलर में पानी जमा नहीं होने दें। इधर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रताप ने बताया कि डेंगू के मच्छर मुख्य रूप से सुबह और शाम में काटते हैं। यह ज्यादा ऊपर उड़ नहीं सकते, इसलिए पैरों में ही काटते हैं। अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देंगे।
Site Admin | मई 16, 2024 3:51 अपराह्न
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान शुरू
