राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मानव तस्करी और साइबर अपराध के मामले में बिहार समेत छह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग स्थानों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के अनुसार जांच टीम और स्थानीय पुलिस के साथ चलाये गये संयुक्त अभियान में बिहार के गोपालगंज से प्रह्लाद सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं। मामले की जांच जारी है।
Site Admin | मई 28, 2024 6:57 अपराह्न
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मानव तस्करी और साइबर अपराध के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
