मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2023 9:46 अपराह्न | GORAKHPUR | Uttar Pradesh

printer

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई जिलों में संदिग्ध नक्सली गतिविधियों की आशंका में छापेमारी की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए ने आज वाराणसी, आजमगढ़, देवरिया, प्रयागराज और चंदौली समेत कई जिलों में संदिग्ध नक्सली गतिविधियों की आशंका में छापेमारी की। वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के महामनापुरी कालोनी स्थित एक घर में एनआईए की टीम ने आज सुबह छापा मारा। सूत्रों के बताया कि टीम ने भगत सिंह छात्र मोर्चा संगठन से जुड़ी 2 युवतियों से पूछताछ की और उनके मोबाइल और सिम कार्ड जब्त कर लिए। एनआईए ने देवरिया में जनवादी पार्टी के नेता रामनाथ चौहान के उमानगर मोहल्ला स्थित मकान पर भी छापेमारी की। टीम ने घर में मौजूद दस्तावेज और डिजिटल उपकरणों को खंगाला और पूछताछ की।