दिसम्बर 15, 2024 8:46 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय जलमार्गों पर मालढुलाई को बढ़ावा देने के लिए ‘जलवाहक’ योजना की शुरुआत

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज तीन राष्ट्रीय जलमार्गों पर मालढुलाई को बढ़ावा देने के लिए ‘जलवाहक’ योजना की शुरुआत की। इसका उद्देश्य गंगा, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों से जुड़े जलमार्गों पर लंबी दूरी की मालढुलाई को प्रोत्साहित करना है।

    इस स्कीम से तीन सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तक माल ढुलाई के लिए देशी जलमार्गों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।

    श्री सोनोवाल ने आज कोलकाता में जीआर जेट्टी से 3 मालवाहक जहाजों को रवाना भी किया। इसके साथ ही हल्दिया से राष्ट्रीय जलमार्ग संख्‍या-एक और दो के लिए मालवाहक जहाजों की सेवा शुरु हो गई है।

    श्री सोनोवाल ने जलमार्ग से माल ढुलाई किफायती और पर्यावरण  अनुकूल है,इसलिए सरकार इसे बढ़ावा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इससे रेलवे और सड़क मार्ग पर यातायात का दबाव भी कम होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला