अक्टूबर 20, 2024 1:56 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय जनता दल ने इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर असह‍मति जताई

राष्‍ट्रीय जनता दल ने इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आज असह‍मति जताई है। वरिष्‍ठ पार्टी नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि सीट बंटवारे से पहले उनकी पार्टी से कोई सलाह नहीं ली गई।

वहीं, पूर्व राज्‍य कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने राजद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों से सीट बंटवारे से पहले ही विचार-विमर्श किया गया था।

इंडिया गठबंधन ने 70 सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को, वहीं 11 सीटें राष्‍ट्रीय जनता दल और मार्क्‍सवादी लेनिन पार्टी – सी पी आई एम एल को दी हैं।