मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 21, 2024 8:22 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार ने देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सड़क संपर्क प्रदान किया है- नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार ने देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सड़क संपर्क प्रदान किया है। तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये की लागत वाली छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर गया में एक समारोह को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि बुद्ध सर्किट को चार और छह लेन की सड़कों से जोड़ा जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि सरकार राम-जानकी सर्किट विकसित कर रही है, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि पवित्र स्थानों का श्रद्धालुओं के लिए बहुत महत्व है।

    केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय ने उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के माध्यम से मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक वैकल्पिक सड़क मार्ग विकसित किया है।