मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 6, 2024 2:09 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा नई सरकार गठन को लेकर गतिविधियां तेज

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा नई सरकार गठन को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। श्री नड्डा के आवास पर हो रही इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया, प्रहलाद जोशी, अश्विनी वैष्‍णव भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव तरुण चुग, पार्टी नेता विनोद तावड़े और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

 

जनता दल यूनाइटेड के कई नेता भी दिल्‍ली में पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं। ये बैठकें एनडीए नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के एक दिन बाद हो रही हैं।

    

कल नई दिल्ली में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के संसदीय दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में भाजपा, टीडीपी, जेडीयू, एलजेपी (आर), शिवसेना (शिंदे गुट), जेडी (एस) और अन्य सहयोगी दलों के नवनिर्वाचित सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है।

    

कल एनडीए की हुई बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि श्री मोदी के नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि देश की जनता ने छह दशकों के बाद लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ एक मजबूत नेतृत्व को चुना है।