राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 2025-26 के लिए राष्ट्रीय साधन और योग्यता छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।
शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह योजना केवल राज्य के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए मान्य है। इसके अंतर्गत एक विद्यार्थी को सालाना 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति राशि मिलेगी। शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि दो स्तरीय सत्यापन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर और 31 अक्तूबर है।