अक्टूबर 28, 2024 10:20 पूर्वाह्न

printer

जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने संसद में खोया बहुमत

    जापान की सत्‍ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी-एलडीपी के नेतृत्‍व वाली गठबंधन सरकार ने संसद में बहुमत खो दिया है। चुनाव के प्रारंभिक नतीजों के अनुसार विपक्षी दलों ने निचले सदन में आधे से अधिक सीटें जीत ली हैं। अब केवल 22 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। एलडीपी और इसके गठबंधन सहयोगी दल कोमीतो ने 208 सीटें हासिल की हैं, जबकि विपक्षी दलों ने 235 सीटें जीती हैं। सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांस्‍टीट्यूश्‍नल डेमोक्रेटिक पार्टी-सीडीपी ने अब तक 143 सीटें जीती हैं। जापान की संसद-डिएट के निचले सदन में सत्‍ता संभालने के लिए किसी भी पार्टी को 233 सीटों का बहुमत हासिल करना जरूरी होता है। आम चुनावों के नतीजों ने यह अनिश्चितता पैदा कर दी है कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था में सत्‍ता कौन संभालेगा। इस वर्ष अगस्‍त में पूर्व प्रधानमंत्री फूमियो किशीदा के अचानक पद छोड़ने का निर्णय लेने के बाद एलडीपी के नए नेता और प्रधानमंत्री शिगेरू इशीबा द्वारा चुनाव का ऐलान किया गया था।