मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 8:39 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय चिकित्‍सा आयोग ने बुलढाणा सहित महाराष्ट्र में कुल 8 मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मंजूरी दी

केंद्रीय आयुष और स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा है कि राष्‍ट्रीय चिकित्‍सा आयोग ने उनके संसदीय क्षेत्र बुलढाणा सहित महाराष्ट्र में कुल आठ मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मंजूरी दे दी है। वे आज बुलढाणा में स्वास्थ्य मंत्रालय की सौ दिनों की उपलब्धियों पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। श्री जाधव ने कहा कि इस वर्ष से कालेजों में प्रवेश के लिए कुल आठ सौ सीटों को मंजूरी दी गई है।

उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले दशक में एक लाख 15 हजार 812 छात्रों को मेडिकल कालेजों में दाखिला मिला और देश में उन्‍नत सुविधाओं वाले 22 एम्स खोले गये।

श्री जाधव ने बताया कि देश का प्रकृति अभियान एक ऐप के माध्यम से शुरू किया जाएगा जो हर व्यक्ति को वात, पित्त, कफ जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं और इनके इलाज की जानकारी मिलेगी।