मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 5:51 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में विशेष प्रवेश

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में विशेष प्रवेश मिला। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्‍कूली विद्यार्थियों और खिलाडियों से बातचीत भी की।   अमृत उद्यान आम जनता के लिए 14 सितंबर तक खुला हुआ है। इसमें प्रवेश के लिए पंजीकरण अनिवार्य तथा निःशुल्क है। आगंतुक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट विजिट (डॉट) राष्‍ट्रपतिभवन (डॉट) जीओवी (डॉट) इन पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 के बाहर बने स्वयं सेवा कियोस्क से सीधे टिकट ले सकते हैं। आगन्‍तुक नॉर्थ एवेन्यू रोड के निकट गेट नंबर 35 से प्रवेश कर सकते हैं। अमृत उद्यान सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक जनता के लिए खुला रहता है। उद्यान रख-रखाव के लिए हर सोमवार को बंद रहेगा।