मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2024 8:23 पूर्वाह्न

printer

राष्‍ट्रीय खेल दिवस आज, खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सभी नागरिकों को कम से कम 1 घंटा खेल को समर्पित करने का किया आह्वान

राष्‍ट्रीय खेल दिवस आज मनाया जा रहा है। यह दिवस महानतम हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्‍यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। प्रत्‍येक वर्ष 29 अगस्‍त को मनाया जाने वाला राष्‍ट्रीय खेल दिवस भारतीय हॉकी में मेजर ध्‍यानचंद की विरासत के सम्‍मान और शारीरिक गतिविधियों तथा खेल के महत्‍व को दर्शाता है।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने राष्‍ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को कम से कम एक घंटा खेल को समर्पित करने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का सपना भारत को एक फिट राष्‍ट्र बनाने का है। श्री मोदी का नारा है- खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया। श्री मांड़विया ने सभी नागरिकों को आज राष्‍ट्रव्‍यापी उत्‍सव में भागीदारी करने का आग्रह किया।

राष्‍ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केन्‍द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज सुबह मेजर ध्‍यानचंद नेशनल स्‍टेडियम में मेजर ध्‍यानचंद की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी ने मेजर ध्‍यानचंद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी।