जनवरी 27, 2025 5:38 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला जारी

प्रदेश में कल से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेलों का उद्घाटन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेलों में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी और उनके कोच पहुंच रहे हैं।

 

इसके साथ ही खेल प्रेमियों के आने का सिलसिला भी जारी है। रेलवे स्टेशन और आयोजन स्थलों पर पहुंचने पर खिलाड़ियों का उत्तराखंड की लोक संस्कृति में स्वागत किया जा रहा है।

 

इस बीच पिथौरागढ़ से बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने देशभर के खिलाड़ियों से उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह कियज्ञं इस बीच, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले केन्द्र और राज्य सरकार खेलों के प्रचार के लिए कई स्तरों पर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में हरिद्वार में हर की पैड़ी पर नेशनल गेम्स सचिवालय ने सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया।

 

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर खेलों के सफल आयोजन की कामना की। खेल मंत्री ने कहा कि नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है। यह उत्तराखंड बनने के बाद का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है।