उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। सर्विसेज और कर्नाटक अपने खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से पदक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। मेजबान उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और पदक तालिका में 15 स्वर्ण पदकों के साथ सातवें स्थान पर काबिज है।
इस बीच, आज मॉर्डन पैंथलान के सी-वन और सी-टू वॉयथलन के मुकाबले होंगे। वहीं, चम्पावत में आयोजित प्रदर्शनी खेल राफ्टिंग और माउंटेन बाइकिंग तथा फेंसिंग के फाइनल मुकाबले भी आज खेले जा रहे हैं।