खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज नैनीताल के काठगोदाम सर्किट हाउस में उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया। उन्होंने प्रदेश के सभी मेडल विनर को समापन समारोह में शामिल किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
खेल मंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। उन्होंने कहा कि समापन समारोह के दौरान राष्ट्रीय खेलों में रिकॉर्ड तोड़ने वाले सभी खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जाएगा। पूरा समारोह शानदार रहे।
खेल मंत्री ने कहा कि समापन समारोह में राष्ट्रीय खेल शुरू होने से अब तक की सभी उपलब्धियां की झलक भी दिखेगी।