मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 2, 2025 2:44 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय खेलों के वॉलंटियरों के लिए अब तक 30 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए वॉलंटियरों का पंजीकरण जारी है। अब तक 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि जरूरत सिर्फ दो से ढाई हजार वॉलंटियर की है। चयनित वॉलंटियर को प्रशिक्षण और राष्ट्रीय खेल प्रमाणपत्र मिलेगा। यह डाटा बेस भविष्य के आयोजनों जैसे इन्वेस्टर समिट और जी-20 समिट के लिए भी उपयोगी होगा। खेल विभाग का उद्देश्य है कि इस प्रक्रिया के माध्यम से मजबूत मानव संसाधन तैयार हो। रजिस्ट्रेशन करने वाले हर व्यक्ति को उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि भविष्य में भी बड़े आयोजनों के लिए वॉलंटियर आसानी से उपलब्ध हो सकें।