दिसम्बर 30, 2024 12:40 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी राज्य खेल संघों को 2 जनवरी 2025 तक चयन ट्रायल रिपोर्ट जमा कराने के निर्देश

उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य के खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया को तेज करते हुए राज्य खेल संघों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी राज्य खेल संघों को 2 जनवरी 2025 तक चयन ट्रायल रिपोर्ट और संबंधित वीडियो फुटेज तथा तस्वीरें जमा करनी होंगी। यह कदम पारदर्शिता बनाए रखने और योग्य खिलाड़ियों के चयन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर डीके सिंह ने इस बात पर जोर दिया है कि सभी चयन ट्रायल निष्पक्ष तरीके से आयोजित किए जाएंगे, और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।