उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल की तैयारियों में जुटे हैं। खिलाड़ियों के साथ ही कोच भी पूरी ऊर्जा के साथ खेलों के लिये खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं। राज्य सरकार, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिये सभी आवयश्यक सुविधांए उपलब्ध करा रही है ताकि उत्तराखंड, राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर पदल हासिल कर सके।
इस बीच, 2003 पैरालंपिक भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की प्रशंसा की है। उन्होंने राज्य में राष्ट्रीय खेलों के लिए विकसित की जा रही अवस्थापना सुविधाओं की सराहना की।