दिसम्बर 28, 2024 1:51 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ऊधमसिंह नगर में प्रचार रथ रवाना

38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ऊधमसिंह नगर में रूद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रचार रथ को रवाना किया गया। प्रचार रथ का उद्देश्य जनता और खिलाड़ियों में ऊर्जा और उमंग का संचार करना है। यह रथ रूद्रपुर, गदरपुर, किच्छा, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा क्षेत्रों में यात्रा करेगा, ताकि खेलों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाई जा सके।