प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 141 टीमों का गठन किया गया है। 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक यह टीमें अलर्ट मोड में रहेंगी। इस दौरान जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस और हेली एंबुलेंस तक की सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम के धनवन्तरी ब्लॉक में 10 बेड का अस्पताल खिलाड़ियों के लिए संचालित किया जाएगा। इसी तरह आईजीआईसीएस स्टेडियम, गोलापार हल्द्वानी में दो बेड का अस्पताल संचालित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राष्ट्रीय खेल हमारे राज्य के लिए गौरव का क्षण है। खिलाड़ियों और मेहमानों को उच्चतम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।