मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 1:30 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी में आयोजित होने वाली तैराकी प्रतियोगिता के लिए बनाया जा रहा है ऑल वेदर पूल

हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों में गौलापार स्टेडियम में फुटबॉल, खो-खो, तैराकी, मॉडर्न ट्रायथलॉन, तलवारबाजी आदि खेलों का आयोजन प्रस्तावित है। कोच पूनम सिरौला ने बताया कि सर्दियों में तैराकी प्रतियोगिता होने की वजह से ऑल वेदर पूल बनाया जाना है। इसलिए इसमें तीन हीटिंग प्लांट लग गए हैं, और चार और हीटिंग प्लांट का काम प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जांएगे।