मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 6, 2025 1:15 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर हो रहा सुदृढ़ : धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में हो रहे राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से राज्य का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी आयोजन स्थलों में खिलाड़ियों और आगंतुकों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कल देर शाम हल्द्वानी स्थित गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान ये बाते कहीं। इस मौके पर उन्होंने स्टेडियम में उत्तराखंड और दिल्ली के मध्य खेले गए फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस बीच, मुख्यमंत्री ने 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समापन समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।