मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 2, 2025 2:44 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय खेलों की मशाल का पिथौरागढ़ में भव्य स्वागत

38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल पिथौरागढ़ के धारचूला बाजार, झूला पुल और समवाय मुख्यालय पहुंची। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों ने मशाल का भव्य स्वागत किया। जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला में जवाहर संस्था समिति और रंगमंच के पदाधिकारियों के साथ महिलाओं ने मशाल को सम्मानित किया। पड़ोसी देश नेपाल के नागरिकों ने भी मशाल का स्वागत किया। उन्होंने मोलियों और मशाल के साथ फोटोग्राफ साझा कर अपनी खुशी व्यक्त की। गौरतलब है कि उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग के मुकाबले आयोजित किये जाएं।