दिसम्बर 9, 2024 5:50 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में आएगी तेजी

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में टीबी रोगियों की पहचान और इलाज के प्रयासों को और अधिक तेज किया गया है। इसके लिए जल्द ही पांच मैदानी जिलों में मोबाइल टेस्टिंग वैन चलाई जाएगी, जो घर-घर जाकर मरीजों के बलगम की जांच करेगी। रिपोर्ट में पॉजिटिव आने वाले टीबी मरीजों को तत्काल उपचार से जोड़ा जाएगा।

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में टीबी उन्मूलन की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि उत्तराखंड देश के शीर्ष टीबी उन्मूलन वाले राज्यों में शामिल है।

 

उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों की जांच और उपचार के लिए जल्द ही पीपीपी मोड में मोबाइल ट्यूबरकुलोसिस टेस्टिंग वैन की शुरुआत होगी। ये वैन हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और देहरादून जैसे पांच मैदानी जिलों को कवर करेगी।