राष्ट्रीय कैडेट कौर–एन.सी.सी. गणतंत्र दिवस शिविर-2025 आज नई दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में सर्व धर्म पूजा के साथ शुरू हुआ। एक महीने तक चलने वाले शिविर में सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के कुल दो हजार 361 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। 917 बालिका कैडेटों के साथ, इस वर्ष के शिविर में सबसे अधिक बालिका कैडेट भाग लेंगी।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से 114 कैडेट और उत्तर पूर्व क्षेत्र से 178 कैडेट हैं। शिविर में मित्र देशों के 14 कैडेट और अधिकारी भाग ले रहे हैं। गणतंत्र दिवस शिविर का मूल उद्देश्य भाग लेने वाले कैडेटों में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व गुणों की गहरी भावना पैदा करना है। यह वार्षिक कार्यक्रम कैडेटों को प्रशिक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने और सामाजिक सेवा पहलों में भाग लेने के लिए बहुमूल्य अवसर प्रदान करता है।