कुमाऊंनी भाषा के संवर्धन और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस साल चंपावत जिला मुख्यालय के गौरल चैड़ मैदान स्थित सभागार में 10 नवंबर से 12 नवंबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन में प्रदेश भर से कुमाऊंनी साहित्यकार, लेखक, और जनकवि भाग ले रहे हैं। भाषा सम्मेलन के आयोजक नवीन पंत ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य कुमाऊंनी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराना है।